
चोरों ने मचाया धमाल,एक ही रात में दुकानों-मकानों में किया हाथ साफ,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात अब पुलिस के लिये खासी चुनौती बनती जा रही है। पिछले एक पखवाड़े में जिले चोरियां धमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि पुलिस को छोटी छोटी चोरियों में आरोपियों को पकडऩे में भले ही सफलता मिली हो। किन्तु हकीकत यह है कि आएं दिन हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर ही सवाल खड़े कर दिये है। रविवार देर रात भी जिले के छत्तरगढ़ तहसील में चोरों ने धमाचौकड़ी मचाते हुए करीब 8 दुकानों व छ:मकानों को अपना शिकार बनाया। तहसील के मुख्य बाजार स्थित राकेश जनरल स्टोर,रणवीर श्रृंगार पैलेस सहित करीब 8 दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर सामान चुरा ले गये। एक दुकान में तो चोर इस घटना को अंजाम देते सीसीटीवी कैमेरे में भी कैद हो गये। छतरगढ़ थानाधिकारी के अनुसार इन दुकानों के गल्ले से15-20 हजार की नकदी लेकर पार हो गए। प्राथमिक दुष्टया तीन से चार चोर होने अंदेशा हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। हालांकि इस सम्बंध में अभी तक किसी भी दुकानदार द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया हैं। वहीं चोरों ने छह मकानों को भी अपना शिकार बनाया। आरपीसी कॉलोनी में चोरी ने सरकारी मकानों से हजारों रुपये की नगदी पार की,मकान मालिकों द्वारा पुलिस को चोरी होने की दी जा रही है।
सीसीटीवी में कैद
छत्तरगढ़ में चोरों की यह कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देता एक चोर साफ नजर आ रहा है। वहीं इस फुटेज को देख बातें कर रहे लोग उसकी पहचान तक करते सुनाई दे रहे है।
https://youtu.be/FWOACpsL6BI

