चोरों ने मचाया आंतक

चोरों ने मचाया आंतक

सुजानगढ़। स्थानीय थाने में पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल के मकान में हुई चोरी का मामला दर्ज हुआ। सालासर चुंगी नाके के पास स्थित खेमाराम मेघवाल के घर को चोरों ने निशाना बनाया। मेघवाल के घर हुई चोरी कि रिपोर्ट उनके छोटे भाई पूसाराम ने पुलिस को दी। मकान की चाबी पूसाराम को सौंप कर खेमाराम मेघवाल बुधवार को अपनी पत्नी सहित जयपुर गए हुए थे। चोरी का पता तब चला जब गुरूवार दोपहर को पूसाराम का लड़का राकेश पेपर को लेकर यहां पहुॅंचा, तो मुख्य दरवाजों व अंदर के कमरों के टूटे ताले देखकर हक्का-बक्का रह गया व अपने घर आकर पिता पूसाराम व अन्य रिश्तेदारों को सूचना दी। थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व डीएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने मौके पर पहुॅंच कर मकान के हालाता जाने और चूरू से एफएसएसल टीम को बुलाया। टीम शाम 5.40 बजे पहुॅंच कर टूटे तालों, कुंटो, दरवाजों, अलमारियों सहित अन्य उन जगहों से चोरों के हाथों के प्रिन्ट जुटाने में लग गई। चोरों ने दरवाजों का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया। तोड़े गए ताले को एक पौधे के गमले में रखा पाया गया। पुलिस चोरो की संख्या का अंदाजा लगाने मे असमर्थ रही है। अन्य कमरो ंके टूटे ताले भी आसपास ही मिले। मंत्री के घर चोरी की सूचना मिलते ही भीड़ जुटने लगी। पूर्व मंत्री के बड़े भाई सीताराम श्रीराम, वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित अन्य कई कार्यकर्ता पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |