चोरों ने मचाया आंतक






बीकानेर। पिछले एक सप्ताह से शहर में चोरों ने आंतक मचा रखा है प्राय: सभी थाना क्षेत्र में चोरों ने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाते हुए घर का सामान चोरी कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल अग्रवाल पुत्र रमन लाल अग्रवाल निवासी गायत्री मंदिर के पीछे पुरानी गिन्नाणी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में घुसकर घर में रखा घरेलू सामान व अन्य किमती सामान चोरी कर ले गया और नगदी में ले गया। पुलिस ने मदन लाल की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच मनोहरसिंह हैडकांस्टेबल को दी गई है।


