Gold Silver

चोरों की आंतक जारी, पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में एक बार फिर चोरों ने अपना कारनामा करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। ये चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है जिससे आमजन को बड़ा नुकसान हो रहा है। आमजन के इस नुकसान को पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने अपने पांव पसार रखे है और दिनदहाड़े बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शहर के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां चौपड़ा बाड़ी करणी माता मंदिर हेमराज कुए के पास रहने वाले इन्द्र चन्द्र सारस्वत ने बताया कि 15 फरवरी को उसका बंद था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामान चोरी कर ले गए। वहीं दो घटनाएं सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है जो वाहन चोरी की है। जहां पंजाब के मुक्तसर जिला निवासी आल्हा सिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को दोपहर 1:30 से 3:00 बजे के बीच उसकी बोलेरो गाड़ी नंबर पीबी 08 बीपी 6925 यूआईटी पार्क के सामने गंगा थिएटर के पास खड़ी थी। जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह रामपुरा गली नंबर 18 निवासी मुकेश पुत्र डूंगरराम ने बताया कि 17 फरवरी शाम को उसकी बाइक आरजे 07 एसडब्ल्यू 2360 सार्दुल क्लब के पास खड़ी थी। जिसको 7:40 से 8:20 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।

Join Whatsapp 26