
चोरों ने बंद घर में दी चोरी की वारदात को अंजाम,आभूषण नगदी को किया पार






चोरों ने बंद घर में दी चोरी की वारदात को अंजाम,आभूषण नगदी को किया पार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और उठाईगिरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। गांव बिग्गा में चोरी के एक मामले में एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। गांव बिग्गा निवासी किशनादेवी पत्नी लक्ष्मी नारायण आचार्य ने इसी गांव के श्यामलाल पुत्र सुखाराम बावरी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 11 मई 2024 को वह अपने परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए गयी थी। पीछे से आरोपी ने उसके घर में घुस कर गहने चोरी कर लिए और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।


