
बंद घर मे चोरो ने किया हाथ साफ, लाखो का माल ले गये






बीकानेर। क्षेत्र में पड़ रही जबरदस्त सर्दी के कारण रातें पूरी तरह से सूनसान हो रही है एवं इसका फायदा चोर उठाने में लग गए है। सर्दी का फायदा उठाते हुए मंगलवार रात को क्षेत्र के गांव बिग्गा में चोरों ने जम कर धमाचौकड़ी मचाई एवं दो घरों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के जाटाबास स्थित भंवरलाल जाखड़ के मकान में पुष्करणा बास के ओमप्रकाश पुरी के मकान पर चोरों ने घात लगा ली भंवरलाल जाखड़ के घर पर तो सब सो रहे थे एवं चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया वहीं ओमप्रकाश पुरी का मकान इन दिनों बंद था व घरवाले बाहर थे। दोनो जगहों से सोने चांदी के गहनों की बड़ी चोरी होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर एएसआई रविन्द्रसिंह की अगुवाई में पुलिस टीम भी पहुंच चुकी है एवं मौके पर डॉग स्कॉयड को भी बुलाया जा रहा है। चोर शातिर थे एवं पगमार्क की पहचान ना हो सके इसलिए मोजे पहन कर चोरी की है। चोरों ने चुराई गई संदुकों में दो तो घर से बाहर लाकर ही तोड़ ली एवं एक अन्य संदुक थोड़ी दूर लाकर तोड़ी। इन संदुकों में से गहने चुरा लिए गए है एवं अन्य सामान बिखेर दिया गया। चोरों ने गांव में घनश्याम सारस्वा के घर में भी चोरी का प्रयास किया एवं यहां भी कब्जे तो तोड़ने का प्रयास किया गया चोरों ने एक संदूक यहीं पर फेंकी थी। क्षेत्र में हुई इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।


