
रात को घर मे घुसकर चोरों ने हाथ साफ किया






बीकानेर। आडसर बास में बीती रात चोरों ने एक घर में घुस कर लाखों का सोना व चांदी सहित नगदी का माल पार कर लिया। घर वाले घर में सो रहें थे और रात 12 बजे बाद खिडक़ी तोड़ कर चोर घर में घुसे। चोर ने मेज पर रखी अलमारी की चाबी उठाकर अलमारी खोली और उसमें रखे 25 तोला सोना, 75 भरी चांदी सहित 15 हजार की नगदी चुरा कर ले गए। सुबह घर वालों की आंख खुलने के साथ उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी है। पीडि़त भागीरथ पुत्र सत्यनारायण प्रजापत ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया।


