
चोरो ने किराणा स्टोर पर किया हाथ साफ






चोरों ने किराणा स्टोर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में दुकान मालिक सर्वोदय बस्ती निवासी संजय आचार्य पुत्र महेश आचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसकी दुकान अमरसिंहपुरा भानु फ्लोर मील के पास महेश किराणा स्टोर के नाम से स्थित है। 27 जनवरी रात को 8 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन 28 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आपकी दुकान का का शटर टूटा हुआ और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। जिसके बाद परिवादी अपने पिता व अपने दुकान पड़ोसी खेमचंद के साथ वहां पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। फिर दुकान का गल्ला संभाला तो पाया कि गल्ले में रखे 5 हजा रुपए और लगभग 15 हजार रुपए के गुटखा, बीड़ी, सिगरेट के पैकेट चोरी कर ले गए।


