चोरों ने बंद मकानों में फिर किया हाथ साफ

चोरों ने बंद मकानों में फिर किया हाथ साफ

बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरों ने बंद मकानों में सेंधमारी करते हुए नकदी व सोने-चा ंदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पहला मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां गैमनापीर रोड स्थित धीरज विहार क ॉलोनी निवासी छोटा देवी पत्नी जेठाराम सुथार ने बताया कि 28 अगस्त की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और संदूक में रखे पर्स से सोने की रखड़ी, झूमरा, गलपटियो, दो सोने की अंगुठी व 2500 रुपए नकद, एक एटीएम चोरी कर ले गया। इसी तरह दूसरा मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां ललवाणी मौहल्ला निवासी संतोष करनाणी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 27 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति मकान का ताला तोडक़र अंदर घुसा औरघर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |