
घर में चोरों ने किया हाथ साफ





खुलासा न्यूज बीकानेर। झझू गांव में घर से सामान चोरी होने का मामला श्रीकोलायत थाने में दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने कि झझू निवासर मूलाराम पुत्र आईदानराम नायक ने मामला दर्ज करवाया कि रात्रि को वह परिसर सहित खेत पर गया था। उसके चाचा ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर के ताला टूट है। घर आकर देखने पर पायल मंगलसूत्र, कड़ला व अन्य आभूषण गायब थे। घर का सामान चारों तरफ बिखरा था पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |