Gold Silver

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, शादी में गया था पूरा परिवार

खुलासा न्यूज। चूरू के अग्रसेन नगर में चोरों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से गहने और 5 हजार रुपए चोरी कर लिए। वारदात के समय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सदर पुलिस के अनुसार कोटवाद ताल हाल अग्रसेन नगर निवासी नन्दलाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि 7 फरवरी को वह परिवार के साथ कोटवाद गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार शाम को जब वापस घर आए तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के अंदर का ताला टूटा पड़ा था। चोरों ने कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया। चोरों ने अलमारी से 50 चांदी के सिक्के, चांदी का चोपड़ा, चांदी का दीपक, चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और 5 हजार रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। पुलिस घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26