Gold Silver

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरो ने किया हाथ साफ

 

नोखा। नोखा कस्बे के व्यस्ततम इलाके नवली गेट पर दीपावली की रात में अज्ञात चोर बंसी प्लाजा में स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान पर लगे लोहे के शटर पर तालों को नहीं तोड़ सके, जिसे लोह की आरी से काटा गया। इसके बाद चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे रुपए और मोबाइल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया। मंगलवार को नोखा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

जानकारी के अनुसार दीपावली की रात में इस व्यस्ततम इलाके में जबरदस्त पटाखों की आतिशबाजी होने के कारण चोरी की वारदात का कुछ भी पता नहीं चला। दुकान मालिक नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि दुकान में दो दिन की दुकान की बिक्री सहित अन्य समान चोरी हुआ है। पूरा हिसाब किताब पता लगाया जा रहा है, कितना माल चोर ले गए व क्या क्या चोरी हुआ है।

Join Whatsapp 26