
दूध की डेयरी बूथ पर चोरों ने किया हाथ साफ






बीकानेर। सरस डेयरी बूथ में चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में बंगलानगर निवासी मालाराम जाट ने दिनेश कुमार नायक, पवन, अक्षय जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना सरस डेयरी बूथ की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने रात के समय में उसके डेयरी बूथ में घुसे और करीब 63 हजार रूपए नकद और सामान चोरी कर लिया।


