Gold Silver

चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर पांच दुकानों के तोड़े ताले

खुलासा न्यूज, चूरू। चुरू जिले के कोतवाली थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बैखोफ चोरों ने शहर के सबसे व्यस्तम गढ़ चौराहे पर पांच दुकानों के शटर के ताले तोड़कर शहर में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चोर तीन दुकानों से नकदी व सामान चुराकर ले गए। जबकि दो दुकानों के शटर तोडऩे के दौरान किसी व्यक्ति के आने से भाग गए। मंगलवार सुबह चोरी की वारदात का पता चलने पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस की नाकाम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रतिष्ठानों बंद रखें। सूचना पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सीओ सिटी सुखविन्द्र पाल सिंह व कोतवाल नरेश गेरा ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। शहर में लगातार हो रही चोरियों के बाद भी पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस के मुताबिक दुकानदार अनिल कुमार गोयनका की दुकान से चोर 15 हजार रुपए नकद व तीन चांदी के सिक्के चुराकर ले गए, सुरेश कुमार की दुकान से 11 हजार नकद व अनिल कुमार बजाज की दुकान का ताला तोड़कर एक लाख 35 हजार नकद व चांदी का यंत्र चुराकर ले गए।दो अन्य दुकानों का शटर तोड़े, लेकिन इस दौरान किसी व्यक्ति की आहट सुनकर भाग गए। ऐसे में वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। सुबह एक सफाई कर्मचारी ने शटर के ताले टूटे देखकर कोतवाली थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया।जांच में पता चला कि दो नहीं पांच दुकानों के ताले टूटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने रैकी की थी। चोरी के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को बंद रखा। बुधवार को व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।

Join Whatsapp 26