बैक अधिकारी के घर चोरी के मामले मे चोरो को पकडा, नकदी सामान बरामद

बैक अधिकारी के घर चोरी के मामले मे चोरो को पकडा, नकदी सामान बरामद

बीकानेर । कस्बे में एक बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नगद सहित अन्य सामान चोरी के आरोपी को तीन महीने बाद पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी से पुलिस ने नगदी सहित अन्य समान बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को छतरगढ़ न्यायालय के आदेश के बाद बीकानेर में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कस्बे में 16 सितंबर को स्थानीय एसबीआई बैंक अधिकारी के यहां ” किराए के मकान से नकदी सहित सोने की अंगुठी सहित अन्य समान रात्रि के • समय चोरी कर फरार हो गया है। बैंक अधिकारी अपना मकान बंद कर बीकानेर गए हुए थे। इस चोरी की वारदात को लेकर पुलिस थाना में मामला अज्ञात चोर खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस घटना केबाद आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी योगेश यादव व खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के सुपरविजन में छतरगढ़ थाना ने एक टीम का गठन किया। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी। आखिरकार गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले से चोर को पकड़ने में सफलता मिली। थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि आरोपी कुलविंद्र सिंह। पुत्र कालासिंह मजबीसिख निवासी संगतपुरा मटीलीराठान श्रीगंगानगर गिरफ्तार कर छतरगढ़ थाना लाया गया। जहां उससे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने 25 हजार रुपए नगदी सहित अन्य समान चोरी करना कबूल किया। वहीं उससे इसकी बरामदगी की गई।

यह था मामला

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया

कस्बे के वार्ड तीन में बैंक कर्मचारी अरुण कुमार चांडक निवासी पारीक चौक बीकानेर ने छतरगढ़ थाने में था। वह मकान को बंद कर परिवार सहित बीकानेर गया था। चोर 16 सितंबर की रात्रि को बंद मकान के ताले तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से तीस हजार रुपए, एक बीस रुपए के नोट की गट्टी, दो सोने की अंगूठी, दो घड़ी, एक चांदी की पायजेब साहित अन्य सामान ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |