
शहर के इस इलाके में बाइक पर सवार होकर आये चोरों ने निजी कार्यालय में चोरी की वारदात को दिया अंजाम






शहर के इस इलाके में बाइक पर सवार होकर आये चोरों ने निजी कार्यालय में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। बाइक पर सवार होकर शिव वैली स्थित एक निजी कार्यालय पहुंचे तीन नकाबपोश ताला तोडक़र अंदर घुस गए और कम्प्यूटर, नकदी चुराकर फरार हो गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।तीन अप्रैल की रात को चोरों ने गंगाशहर स्थित शिव वैली में भूरा एंड कंपनी के कार्यालय में सेंधमारी की। रानीबाजार निवासीराजेश भूरा की ओर से गंगाशहर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन अप्रैल की देर रात को बाइक पर सवारहोकर पहुंचे नकाबपोशों ने उसके कार्यालय के ताले तोड़े और अंदर घुस गए।तीन नकाबपोशों ने कार्यालय में सामान खंगाला और वहां रखे दो लैपटॉप, चांदी के सिक्के और 5000 रुपए चुरा ले गए। लैपटॉप मेंमहत्वपूर्ण और संवेदनशील डाटा था जो उनके व्यापार को प्रभावित कर सकता है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कियाहै जिसकी जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी गई है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोशों चोरों की करतूतसीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस इन फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही है।


