
चोरों ने की सेंधमारी,लाखों के आभूषण किए पार





खुलासा न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। फिर चाहे वो घरों में सेंधमारी हो या फिर अन्य प्रकार की चोरी की वारदातें हो। हर रोज जिलेभर से चोरी के मुकदमें सामने आ रहे हैं। लगातार चोरी की वारदातों के बाद भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार ठोस कार्रवाई सामने नहीं आ रही है या फिर यूं कहें कि वारदातों के राज से पर्दा नहीं उठ पा रहा है। ऐसा ही मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर शादी के घर में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का माल पार कर लिया।
इस सम्बंध में नयाशहर थाने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रहने वाले प्रमोद कुमार जोशी ने मुकदमा दर्ज करवाया है ।घटना 23 नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 23 नवम्बर को उसके बेटे की शादी थी। शादी होने के कारण 23 को शाम को ही बारात लेकर चले गए। इस दौरान घर पर ताला लगा हुआ था। जब शादी समारोह से सुबह वापस परिजन लौटे तो देखा की घर के बाहर का ताला टूटा हुआ। जब प्रार्थी घर में पहुंचा तो देखा की कमरे में जिस अलमारी में सामान रखा हुआ था केवल उसी कमरे और अलमारी का ताला टूटा हुआ है।
प्रार्थी के अनुसार चोरों को यह पता था कि इस घर में शादी है और इस कमरे में सामान है। जिसके चलते अज्ञात चोरों ने घर में अलामारी से करीब ढ़ाई लाख रूपए की नकदी,1 तौले का मंगलसूत्र,दो जोड़े कान के टॉप्स,एक तौले के चांदी की चैन,एक सोने की अंगूठी,पायल दो जोड़ी,100 ग्राम चांदी,एक सोने की चैन एक तोले सहित कई आभूषण चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जगदीश गिला को सौंपी है।

