Gold Silver

पुलिस की गश्त टीम के आंखों को धोखा देकर चोरों ने एक ही रात में इतने दुकानें के ताले तोड़े, आमजन में पुलिस के प्रति विरोध

पुलिस की गश्त टीम के आंखों को धोखा देकर चोरों ने एक ही रात में इतने दुकानें के ताले तोड़े, आमजन में पुलिस के प्रति विरोध
बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने अब नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर रोड पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। लक्ष्मी सोलर, राम स्टूडियो और एक अन्य दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया।यह घटना अलसुबह 4 बजे सामने आई, जब आसपास के लोगों ने दुकानदारों को जानकारी दी। बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं पर अब शहरवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
आखिर कहां है बीकानेर पुलिस की गश्त टीम
देर रात तक सडक़ों पर पुलिस की गश्त की टीम दिखाई ही नही दे रही है सबसे ज्यादा चोरी ही नयाशहर इलाके में हो रही है उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन अलर्ट नहीं हो रहा है।

Join Whatsapp 26