
चोरों ने तोड़े बंद मकान के ताले, शहर से बाहर गया था परिवार, सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी





खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 16 में बंद घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर और नगदी चुरा ले गए। घटना के समय घर के लोग निजी कार्यक्रम में भाग लेने बाहर गए हुए थे। बुधवार को घर वापस आने पर उन्हें घटना का पता चला। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। रतनगढ़ के वार्ड 16 निवासी राकेश चावला ने बताया कि वह 28 अगस्त को निजी कार्य से परिवार सहित नवलगढ़ गया था। पीछे से चोर घर में घुसकर करीब 20 हजार रुपए नकद एवं सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। पीडि़त ने बताया कि बुधवार को जब वे घर लौटे तो एक कमरे की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुई मिली। घर के दो कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। राकेश कुमार चावला रतनगढ़ बीसीएमओ कार्यालय में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत है। घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
