दिन दहाड़े चोरों ने मकान के ताले तोड़े, आलमारी में रखा माल लेकर हुए फरार, दो साल पहले भी इसी घर में हुई थी चोरी

दिन दहाड़े चोरों ने मकान के ताले तोड़े, आलमारी में रखा माल लेकर हुए फरार, दो साल पहले भी इसी घर में हुई थी चोरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के श्रीरामसर में चोरों ने एक घर में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात में चोर हजारों रुपए नकदी तथा सोने-चांदी का सामान उड़ा ले गए। इस संबंध में पीडि़त हरीकिशन (अतुल) गहलोत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह साईनाथ स्कूल के पास किराए के मकान में रहता है। 25 अगस्त को मैं हमेशा की तरह सुबह नौ बजे काम पर निकला, घर पर मेरी पत्नी थी जो बाजार से कुछ सामान लेने के लिए दोपहर एक बजे निकली। शाम को छह बजे के करीब हम दोनों साथ में घर आये तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। आलमारी से 27 हजार रुपए नकदी तथा चांदी की पायल व एक सोने की रखड़ी गायब थी। परिवादी ने बताया कि दो साल पहले भी मेरे घर पर चोरी हुई थी। जिसकी पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |