
बीकानेर: शहर में दिनदहाड़े चोरों ने मकान के ताले तोड़े, कीमती सामान किया पार




बीकानेर: शहर में दिनदहाड़े चोरों ने मकान के ताले तोड़े, कीमती सामान किया पार
खुलासा न्यूज़। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी चोरी का एक मामला सामने आया है। सुजानदेसर की सुरज विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण तंवर ने पुलिस को बताया कि 11 मार्च को सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे के बीच उसके घर में अज्ञात लोग ताला तोड़कर घुस गए। घर के अंदर रखा कीमती सामान उठाकर ले गए। अरुण ने चोरी के सामान की लिस्ट भी पुलिस को सौंपी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच एएसआई अरुण मिश्रा को सौंपी गई है।

