
बंद मकान के तोड़े ताले, नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार





बंद मकान के तोड़े ताले, नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार
खुलासा न्यूज़। हिम्मटसर गांव में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों के गहने व नकदी रुपए पार कर ले गए। वारदात के समय परिवार के लोग खेत में बनी ढ़ाणी में गए थे। शनिवार सुबह बच्चे स्कूल जाने के लिए गांव में आए, तो अपने बंद मकान के ताले टूटे देखे, तो परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी। बाद में थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक हिम्मटसर निवासी बृजलाल पुत्र गणपतराम बिश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि हिम्मटसर में जोगणिया बाला रोड पर उसका मकान है। उसका परिवार खेत की ढ़ाणी में रहता है। उसके मकान के ताले लगाए हुए थे। सुबह करीब 7 बजे उसके बच्चे स्कूल जाने के लिए खेत से गांव आए थे। उस वक्त मकान के ताले टूटे देखकर उसे फोन कर घटना के बारे में बताया। घर आकर देखा तो तीन संदूकों के ताले टूटे थे। उनमें रखे सात मादलिया, दो मुरकिया की जोड़ी, चार पायल की जोड़ी और 40 हजार रुपए गायब थे। चोर एक सूटकेस अपने साथ लेकर चले गए, इसमें कपडे़ सहित अन्य सामान था। चोरों ने जिस लोहे के सरिए से ताले तोड़े थे। वह उनके मकान से 200 मीटर की दूरी पड़ा था। रिपोर्ट में चोरों को पकड़कर गहने व नकदी रुपए बरामद करने की मांग की गई है।

