Gold Silver

शहर के पूर्व मंत्री के नातीन के घर पर चोरों ने तोडे ताले, परिवार बीकानेर से बाहर

शहर के पूर्व मंत्री के नातीन के घर पर चोरों ने तोडे ताले, परिवार बीकानेर से बाहर
बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय से चोरों का आंतक बढ़ा है पुलिस की लाख कोशिश के बाद चोर घरों व दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदातें लगातार करते आ रहे है लेकिन पुलिस के हत्थे चोर नहीं चढ़ रहे है। इसी क्रम में नयाशहर इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे प्रवासी बीकानेरी प्रमोद कुमार जोशी के मकान में सोमवार को अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ लिया। जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी के राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने डी 361 है। जोशी के रिश्तेदार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि बताया कि यह मकान बंद रहता है और मकान मालिक अपने परिवार के साथ कोलकाता में निवास करते हैं आज सुबह पड़ोसियों के बताने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और जब जाकर देखा गया तो मकान के में गेट जो लोहे का बना हुआ है उसके हक को तोडक़र ताला खोला गया था और मकान के अंदर प्लाईवुड के गेट को भी तोडक़र प्रवेश किया गया था। चोरी में कितना नुकसान हुआ है यह तो मकान मालिक के बीकानेर आने पर पता चलेगा। प्रथम दृष्टि या यह नजर आ रहा है कि चोरों ने मकान में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तोड़ दिए हैं। यह मकान राजस्थान सरकार के पुर्व मंत्री और प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता डाक्टर बी डी कल्ला की नातीन शिखा जोशी का है। शिखा जोशी के ससुर प्रमोद जोशी मकान मालिक है। गौरतलब है कि शिखा जोशी डाक्टर कल्ला के सगे बड़े भाई स्वर्गीय गोपाल कल्ला की दोहिती है।

Join Whatsapp 26