
चोर पूर्व सरपंच की ढाणी में घुसकर लाखों के गहने व नगदी को किया पार





चोर पूर्व सरपंच की ढाणी में घुसकर लाखों के गहने व नगदी को किया पार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ अज्ञात चोरों ने गांव बाना में वारदात को अंजाम दिया व सडक़ किनारे एक ढाणी में से लाखों के गहने चुरा ले गए। इस संबंध में बाना के पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसके छोटे भाई सुखराम की ढाणी गांव के बस स्टैंड के पास स्थित है। शुक्रवार रात को पूरा परिवार भोजन के बाद सो गया था
। सुबह उठकर देखा कि ढाणी के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसमें सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा है। संभाला तो अज्ञात चोर ने रात को 11.30 बजे बाद ढाणी में घुस कर करीब 30 भरी सोने का टुड्डा, ठुसी, मोहर, लूंग, अंगुठियां, टोप्स, फूलड़ा-रखड़ी सेट, करीब 1 किलो चांदी के गहने, 68 हजार रुपए नकद चुरा लिए।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |