
घर में सेंधमारी कर चोरो ने उड़ाया लाखो का माल, पढ़े खबर






घर में सेंधमारी कर चोरो ने उड़ाया लाखो का माल, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोर घर से लाखों रुपए के आभूषण व हजारों रुपए नकद चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात 15 फरवरी को लेघा बाड़ी रसगुल्ला फैक्ट्री के पास एक मकान में हुई है। इस संबंध में महावीर गहलोत ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर नब्बे हजार रुपए नकदी, दो सोने के हार, सोने के तीन टॉप्स कानों के, सोने की एक कनौती, सोने की एक रखड़ी, चांदी की सात जोड़ी पायल, चांदी की दो चेन, एक डिब्बी चांदी की, दो सोने की बालियां चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


