
चोरो ने घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, परिवार सुबह उठा तो टूटे मिले ताले





चोरो ने घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, परिवार सुबह उठा तो टूटे मिले ताले
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसका नोखा थाने में मामला दर्ज हुआ है। रोड़ा केशपुरा ढाणी मुख्य सडक़ पर स्थित हरलाल बिश्नोई के घर में चोरों ने धावा बोला। हरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना 26 जुलाई की रात की है जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह जागने पर परिवार ने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे और कई कमरों के ताले टूटे पड़े थे।
अलमारी और संदूक के ताले भी टूटे हुए थे और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने घर से 2.45 लाख रुपए नकद के साथ सोने के मंगलसूत्र, कंठी, कानों के झुमके, चेन, टड्डा, अंगूठी और चांदी की पांच जोड़ी पायजेब सहित 15 तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त हरलाल बिश्नोई ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


