Gold Silver

बीकानेर: चोरों ने ढाणी में घुसकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात उड़ाए

बीकानेर: चोरों ने ढाणी में घुसकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात उड़ाए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। ताजा मामला सूरपुरा गांव का है, जहां रात के अंधेरे में अज्ञात चोर खेत में बनी एक ढाणी में घुस गए और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में परभूराम कुम्हार ने नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह परिवार सहित खेत की ढाणी में रहता है। रात को सभी लोग सो रहे थे, तभी चोरों ने मौका पाकर ढाणी में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान पार कर लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26