Gold Silver

मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में चोरों की सैंधमारी,सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाना पुलिस के लिये चुनौती बन गया है। आएं दिन वाहन चोरी और घरों में सैंधामारी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। चिंता की बात ये है कि चोरी की अधिकांश घटनाएं बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में ही होती है। सोमवार को भी चोरों ने एक घर में घुसकर वहां से सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही नगदी भी निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाले सुरेंद्र कुमार जाट के घर से चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और अंदर के कमरों में आलमारी में रखा सोना व नगदी लेकर फरार हो गए। सोने व चांदी के आभूषण काफी कीमती बताए जा रहे हैं, वहीं बड़ी मात्रा में नगदी भी आलमारी में रखी हुई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में रोष है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है। इससे पहले भी मुक्ता प्रसाद नगर में कई बार चोरी हुई है। इसी थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं है।
बाइक चोरी हर रोज
बीकानेर में बाइक चोरी की घटनाएं तो कमोबेश हर रोज हो रही है। सोमवार को भी सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी से इलमुदीन की बाइक घर के आगे से चोरी हो गई। सदर व नयाशहर दोनों थानों के एरिया में काफी बड़ी संख्या में बाइक चोरी हो रही है।

Join Whatsapp 26