मोरखाना में चोरों ने सेंधमारी कर जेवरात व नकदी चोरी , केस दर्ज
मोरखाना में चोरों ने सेंधमारी कर जेवरात व नकदी चोरी , केस दर्ज
बीकानेर। मोरखाना में चोरों ने सेंधमारी कर जेवरात व नकदी चुरा ले गए। मोरखाना निवासी रेवंतराम मेघवाल ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया कि 3 जून की रात को 12 से 02 बजे के करीब उसके घर में चोरी हो गई। 3 जून की रात के 2 बजे में पानी पीने गया और देखा कि घर के दरवाजे खुले थे लेकिन मेरे ज्यादा सोचा नहीं और फिर में घर के दरवाजे बंद कर के सो गया और सुबह में जगा तो उसने देखा कि घर से कीमती समान जैसे की 3 चांदी की पायल और एक सोने का झुमका और एक सोने की बिंटी, सोने की चेन और 70 हजार रुपए चोरी हो गए। उसने पहले घर के अन्दर अपना समान बहुत खोजा लेकिन मुझे मिला नहीं और उसके घर में किसी युवक के पैरो के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।