
चोरों ने मकानों में की सेेंधमारी, मोबाइल, नकदी व जेवरात किये पार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां चोरों ने मकान में घुसकर मोबाइल फोन व सोने की रखड़ी चोरी कर ले गए। इस संबंध में बंगलानगर वार्ड नंबर एक निवासी हरिराम कूकणा ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात 14 जनवरी की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि रात के समय में चोर अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और एक मोबाइल फोन व सोने की रखड़ी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं चोरी की दूसरी वारदात बीछवाल थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां इंद्रा कॉलोनी टैक्सी स्टेंड के पास किराये के मकान में रहने वाले मानवेन्द्र सिंह ने बीछवाल पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 15 जनवरी को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

