चोरों ने दंंपति के घर घुसकर मचाई लूट, नगदी व आभूषण को किया पार

चोरों ने दंंपति के घर घुसकर मचाई लूट, नगदी व आभूषण को किया पार

बीकानेर। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों से नागरिकों का चैन लूट लिया है। कस्बे में दबंग चोरों ने सूने मकान की बजाय घर में सो रहें दंपति के घर में घुसकर लूट मचाई है। बिग्गाबास के वार्ड 24 में झंवर बस स्टैंड के पास वाले इलाके में स्थित एक मकान में चोरों ने जमकर लूट की। पीडि़त सौरभ पुत्र ओमप्रकाश स्वामी ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने बताया कि 19 सितंबर की रात को वह और उसकी पत्नी घर में अंदर के कमरे में सो रहे थे और दो या तीन चोर उनके घर के साइड वाले दरवाजे की चिटकनी तोडक़र भीतर घुसे। दंपति सो रहें थे उस कमरे का दरवाजा भी बंद किया और अन्य कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ डाले। चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की 4 अंगूठियां, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, आधा किलो चांदी, चांदी के सिक्के दर्जन भर सिक्के व 35 हजार नगदी के साथ बाहर के कमरे की दीवार पर लगी एक बड़ी एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर भी चुरा ले गए। पीडि़त ने बताया कि घटना रात दो बजे से चार बजे के बीच की है व चारों की संख्या भी तीन हो सकती है। जब सुबह 5.30 बजे पीडि़त की पत्नी उठी तो घर के चौक में सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा देख हक्की बक्की रह गई। चोरों ने घर के दरवाजे सहित अलमारी तोड़ी व सारा सामान बिखेर दिया। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज करवा पुलिस से सामान बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |