[t4b-ticker]

सरकारी स्कूल के ताले तोडक़र चोरों ने दूध पाउडर को किया पार,लाखों रुपये कीमत का था

सरकारी स्कूल के ताले तोडक़र चोरों ने दूध पाउडर को किया पार,लाखों रुपये कीमत का था
बीकानेर। जसरासर जसरासर के बगसेऊ सीईओ के अधीन आने वाली चार सरकारी स्कूलों से शुक्रवार रात चोरों ने लगभग 333 किलोग्राम दूध पाउडर चुरा लिया। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी का पता शनिवार सुबह चला जब संस्था प्रधान स्कूल पहुंचे।सीनियर टीचर दिनेश तिवाड़ी ने बताया कि चोरों ने स्कूलों के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। संस्था प्रधान सजना राम के शनिवार सुबह स्कूल पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि यह दूध पाउडर छोटे बच्चों के लिए रखा गया था और इसकी सप्लाई पांच दिन पहले ही आई थी। चोर ताले तोडक़र सारा दूध पाउडर ले गए।जिन चार स्कूलों में चोरी हुई है, उनमें रा. उ. प्रा. स्कूल नानकाना नाडी भगवानपुरा, रा. प्रा. स्कूल उतरादि ढाणी, रा. उ. प्रा. स्कूल थोरी नाडी और रा. प्रा. स्कूल भाटी नाडी शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों औऱ चोरी हुए दूध पाउडर की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp