
बन्द मकान में चोरों की सेंधमारी, लाखों के आभूषण व नगदी ले उड़े चोर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत बंद मकान में चोरों ने सैंधमारी कर लाखों रूपये के आभूषण व नकदी उड़ा ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसुख चांडक के बन्द मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि घर के परिवारजन आज ही सूरत से नोखा पहुंचे, सारा सामान बिखरा मिला व गेट व अलमारी के ताले टूटे मिले। चोरों ने 70 हजार रुपये नगदी, सोने का मंगल सूत्र, बोरिया, 4 सोने की बिंटी, चांदी के आभूषण व बर्तन चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पार्षद देवकिशन चांडक, पार्षद अंकित तोषनीवाल,पार्षद प्रतिनिधि हंसराज बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली।


