Gold Silver

सोने चांदी की दो दुकानो पर चोरों ने बोला धावा, लोगो मे रोष सौपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। आज लुणकनसर उपखंड अधिकारी को लूणकरणसर में हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त जनता और जनप्रतिनिधियों ने सोपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन । आज कस्बे में दो दुकानों में चोरी की वारदात से कस्बे के दुकानदारों ने आक्रोशित होकर जनप्रतिनिधियों के साथ उपखंड कार्यालय में जाकर चोरों को पकड़ने के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराया। जिसमें पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत भाजपा प्रधान कानाराम गोदारा लुणकनसर सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता राजा राम धतरवाल पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राकेश सोनी बालूराम शर्मा बेगाराम ज्याणी अल्ताफ हुसैन सभी ने उपखंड अधिकारी को चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस प्रशासन मुस्तैद होकर कार्रवाई करने के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराया।
लूणकरणसर कस्बे में दो जगह चोरी के मुकदमे दोनों चोरियां सुनार की दुकान की। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर आज लुणकनसर थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज में अलग-अलग और दोनों चोरियां लूणकरणसर कस्बे में हुई। पहला मुकदमा परिवादी लालचंद पुत्र रामकुमार जाति सुनार उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 कपूरीसर। प्रार्थी ने बताया मेरी दुकान गणपति ज्वेलर्स जो मुख्य बाजार लूणकरणसर शिव शक्ति कटला में स्थित है। आज लगभग 4 और4:30 अज्ञात चोरों ने मेरी दुकान के ताले तोड़कर 105 ग्राम सोने के आभूषण 17 किलो चांदी 30,000 की पौलिस का सामान ले गए। दूसरा मुकदमा रामअवतार पुत्र करणी दान सुनार निवासी वार्ड नंबर 33 लूणकरणसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई माता ज्वेलर्स ब्राह्मणी मंदिर के पास दुकान में चोरों ने 23 ग्राम सोना 460 ग्राम चांदी के आभूषण और पंद्रह सौ नगदी तिजोरी सहित ले गए। परिवादी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Join Whatsapp 26