
नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक और सूने मकान पर बोला धावा, जेवरात-नकदी सहित कीमती साडिय़ां चोरी कर ले गए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों की एक और करतूत सामने आई है, जहां सूने मकान के ताले तोड़कर उसमें से सोने-चांदी के जेवरात सहित कीमती साडिय़ां चोरी कर ले गए। इस संबंध में अग्रि समन कार्यालय के सामने वाली गली मुरलीधर कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र प्रकाश रंगा ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 25 नवंबर को वह अपने परिवार सहित वोट कास्ट करने के लिए कोलायत गए थे। रात को अज्ञात व्यक्तियों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर रखी आलमारियों व पेटियों को तोड़कर खोल लिया। जिसमें कीमती सामान चोरी कर लिया। जिसमें दो लाख रुपए नकदी, सोने की चुडिय़ा, सोने के पारले, सोने के हार, सोने का नकलेश, छ: जोड़ी कानों के टिरींग सोने के, चांदी की पायजेब बड़ी, सोने की चेन, सोने की अंगुठी, चार जुड़ी व दो पाटले सहित सोने के सेट कुल 30 ग्राम, सोने की कान की कनौती, पंच लड़ा सोने का, चांदी के पांच प्याले, छ: चांदी गिलास, सोने की टूटी हुई चार चुड़ी, सोने का टूटा हुआ मंगलसूत्र, सोने का मंगलसूत्र, बच्चों को दो गुल्लक प्रत्येक में लगभग 12 हजार रुपए, लगभग 50 हजार रुपए की 30 साडिय़ां चोरी हो गई। घर के गेट खुले देख सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी। जिस पर मकान पर आये तो देख पाया कि अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


