
मोबाइल की दुकान पर चोरों ने बोला धावा, पास वाली दुकान के भी ताले तोडऩे का किया प्रयास





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा के लखारा चौक स्थित एक मोबाइल की दुकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान से चोर करीब 75 हजार रुपए के मोबाइल चोरी कर ले गए। जिसमें कुछ एंड्रॉयड व कुछ की-पैड मोबाइल शामिल है। जानकारी के अनुसार जयश्री मोबाइल एंड रिपेयरिंग दुकान में यह चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में दुकान संचालक श्यामसुंदर ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 21 नवंबर की रात को लगभग आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह करीब पांच बजे पेहरेदार का फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए है। इस पर परिवादी दुकान पहुंचा तो पाया कि दुकान पर दूसरा ताला लगा हुआ था, जो पेहरेदार ने किसी से लेकर लगाया था। जब दुकान को खोलकर देखा तो अंदर आठ मोबाइल गायब थे, जो चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने पास वाली दुकान में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन एक ताला नहीं तोड़ पाए। ऐसे में दूसरी दुकान चोरों के हाथ से बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


