बंद मकान पर चोरो ने बोला धावा, पड़ोसी के चिल्लाने पर उसे बाहर से किया लॉक, नाकाबंदी तोड़ भागे चोर

बंद मकान पर चोरो ने बोला धावा, पड़ोसी के चिल्लाने पर उसे बाहर से किया लॉक, नाकाबंदी तोड़ भागे चोर

बंद मकान पर चोरो ने बोला धावा, पड़ोसी के चिल्लाने पर उसे बाहर से किया लॉक, नाकाबंदी तोड़ भागे चोर

खुलासा न्यूज़। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास वार्ड नंबर 30 में रायपुर प्रवासी शिव सारस्वत के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, चोर मकान के अंदर घुसकर अलमारी और संदूकों के ताले तोड़ दिए और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी के दौरान जब पड़ोसी को संदेह हुआ और उसने शोर मचाया, तो चोरों ने उसके घर को बाहर से बंद कर दिया, जिससे वह बाहर नहीं आ सका।

लगभग 5-10 मिनट की देरी में चोर मौके से फरार हो गए। सूचना पर ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल पुनीत सहित टीम मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू की, लेकिन चोर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मकान मालिक शिव सारस्वत व उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |