Gold Silver

भगवान के घर को नहीं बख्श रहे चोर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में इन दिनों चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। ये चोर बंद मकानों व वाहनों के बाद अब मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। मंदिर में चोरी का मामला फिर सामने आया है। वारदात कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में पडऩे वाले बड़ जस्सोलाई स्थित रामदेव जी मंदिर में हुई। जहां चोर मंदिर में आया, उसके बाद उसने मंदिन में तीन फेरियां लगाई, अंदर जाकर दर्शन किए और वापस आया, उसके बाद अंदर घुसकर मूर्तियों से चांदी के 9 छत्र चुराकर फरार हो गया। इस संबंध में वार्ड 77 के पार्षद मनोज कुमार जनागल ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई चैनदान कर रहे हैं। बता दें कि कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गोपीपती मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने चोरी किये माल सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा गंगाशहर में दो मंदिरों में चोरों ने सेंधमारी की। नोखा के मुकाम म

ंदिर में चोरों ने अपने हाथ साफ किये। इस तरह चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की बजाय दिनोंदिन बढ़ती जा रही है जो कि पुलिस प्रशासन व आमजन के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है।

Join Whatsapp 26