
चोरों के हौसले बुलंद, लाखों रुपए के ट्रक टायर चोरी किये





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। नोखा कस्बे में आये दिन चोरी की वारदात हो रही है। ताजा चोरी का मामला इस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोर लाखों रुपए के ट्रक टायर चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात रोड के गोविंद नगर स्थित विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाड़े में हुई। जहां बाड़े में खड़े चार ट्रकों के 12 टायर, रिम, चार बैटरी व तीन एयर फिल्टर चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में वार्ड नंबर 35 निवासी सुभाष बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |