
चोरों के हौसले बुलंद, आये दिन बंद घरों को बना रहे है निशाना






बीकानेर। जिले में चोरों के हौंसले बुलंद है। जिसके कारण बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बराला से सामने आया है। जहां चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में बराला निवासी उतमाराम पुत्र करणाराम मेघवाल ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 23 अक्टूबर को दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व 10 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू।


