Gold Silver

जिले में चोरों के हौसले बुलंद, बेखौफ होकर दे रहे वारदातों को अंजाम, महिला नेता ने सीएम को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोर ज्यादा से ज्यादा माल समेट लगे है। कभी दुकान में, कभी घर में ये वारदाते हो रही हैं। ये बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि एक ही रात में कई घरों में सेंध लगा देते हैं। हाल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद बदमाश भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने गत दिनों में जिले में हुई इन चोरी की वारदातों पर चिंता व्यक्त की है। इन वारदाताओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

गौड़ ने पत्र में लिखा है कि बीकानेर जिले में चोर घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर रहें है। चोरी के बाद से पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है। चोरियों का खुलासा नहीं होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है और सरकार की छवि धुमिल हो रही है।

उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में दिनदहाड़े चैन स्कैनिंग की घटनाएं और दुकान व घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं हो रही है । उन्होंने जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र,नया शहर ,कोटगेट व शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे आईजी पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक को पाबंद करें कि वे रात की गस्त को बढाएं तथा चोरिया रोकने में नाकाम स्थानीय थाना अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करवाई करें।

उन्होंने पिछले दिनों से जिले में सिलसिलेवार अज्ञात चोरों द्वारा मकान व दुकानों के ताले तोडऩे के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। उन्होंने कहा रात को चोरों ने डूंगरगढ़,श्रीकोलायत, लूणकरणसर कस्बे के मुख्य बाजार में दो ज्वैलरी की दुकानों के ताले तोड़कर तिजोरी ले जाने,नोखा कस्बे में बढ़ती चोरी, जे एन वी थाना एरिया के तिलक नगर में चोरी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं। इससे पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश हैं।

Join Whatsapp 26