चोरों के हौसलें बुलंद आये दिन बेधडक़ घर में घुसकर चोरियों की वारदातों को दे रहे है अंजाम

चोरों के हौसलें बुलंद आये दिन बेधडक़ घर में घुसकर चोरियों की वारदातों को दे रहे है अंजाम

बीकानेर। नोखा कस्बे में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है, कहीं से बाइक चोरी तो कभी बंद मकान में सेंधमारी की वारदात मैं लगातार इजाफा हो रहा है पुलिस का चोरों को बिल्कुल भी खौफ नहीं है आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। कस्बे के भूरा चौक स्थित अजीत भूरा के मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर गए चोर
यह मकान करीब 10 दिनों से बंद बताया जा रहा है। अज्ञात चोर मकान के अंदर की साइड में लगी लोहे की बारी को तोडक़र अंदर प्रवेश किया व चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अजीत अपने व्यापार के सिलसिले में सूरत रहते है। चोरों ने घर के अंदर प्रवेश करने के बाद कमरो के भारी भरकम लकड़ी के गेट को तोड़ कर घर के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात चोरों ने बहुत ही धैर्य पूर्वक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अज्ञात चोरों ने चोरी के दौरान कमरे में बैठकर सिगरेट भी पी जिसका कुछ ऐसा कमरे में पड़ा देखा गया। घटना की पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस मौके पर नोखा नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्मल भूरा व आनंद भूरा भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |