ग्रामीण इलाको में चोरों मच रहे है जमकर ताड़ंव, आये दिन घरों में चोरी की वारदात को दे रहे है अजांम

ग्रामीण इलाको में चोरों मच रहे है जमकर ताड़ंव, आये दिन घरों में चोरी की वारदात को दे रहे है अजांम

बीकानेर। क्षेत्र में चोरी चकारी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र के गांव बिग्गा में एक किसान परिवार चोरों का शिकार बना। बिग्गा में भंवरलाल पुत्र अमराराम जाट का परिवार बुधवार रात को भोजन करके सो गया। किसान परिवार सुबह उठा तो होश फाख्ता हो गए। उनके नए बनाए गए मकान के कमरे रखी संदुके और अटैचियां गायब मिली। जब छानबीन की तो दो संदुके गाय की छान में मिली तथा अटैचियां पड़ौस के बाड़ में पड़ी मिली। इनमें रखा कीमती सामान जिसमें तीन सोने के फुलड़े, सोने की बालियां व लूंग, तीन जोड़ी पाजेब, कडिय़ा व 12 हजार रूपए नगदी गायब मिले। पीडि़त 40 वर्षीय भंवरलाल पुत्र अमराराम जाट ने गुरूवार सुबह पुलिस को सूचना दी। एसआई बलवीर सिंह सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |