
सर्दी की दस्तक के साथ चोर सक्रिय,एक रात में तीन मंदिरों में हुई चोरी, छत्र व आभूषणों की हुई चोरी





सर्दी की दस्तक के साथ चोर सक्रिय,एक रात में तीन मंदिरों में हुई चोरी, छत्र व आभूषणों की हुई चोरी
महेश देरासरी
महाजन। सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों की गेंग सक्रिय हो गई है। अरजनसर में अज्ञात चोरों ने एक रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाकर नगदी सहित छत्र व आभूषण लेकर फरार हो गए। लगातार चोरियां होने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण गणेश रांकावत ने बताया कि शुक्रवार रात को चोरों ने अर्जुनसर रेलवे स्टेशन के नजदीक त्रिवेणी मंदिर में सेंध लगाते हुए शिव-पार्वती मंदिर में रखे चांदी के छत्र व आभूषण चोरी कर लिए। वही चोरो ने करणी माता मंदिर में भी चोरी को अंजाम दिया। मंदिर से चांदी की कटोरी, करीब 9 हजार रुपए, सोने की एक मूर्ति और छत्र भी चोरी कर फरार हो गए। अर्जुनसर जलदाय परिसर में स्थित खेत्रपाल मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया मंदिर से चांदी के छत्र और त्रिशूल चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह मंदिर के पुजारियों और ग्रामीणों को चोरी की वारदात का पता चला। एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी की वारदात को लेकर लोग में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस गश्त बढ़ाने और बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाते हुए चोरों को पकडऩे की मांग की है। गौरतलब है कि अर्जुनसर में पूर्व में कई बार चोरियां हो चुकी है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।




