
चोरों ने फिर मचाया ताडंव, एक साथ तीन मकानों में चोरी की वारदातों को दिया अंजाम, नगदी आभूषण पार कर ले गये
















चोरों ने फिर मचाया ताडंव, एक साथ तीन मकानों में चोरी की वारदातों को दिया अंजाम, नगदी आभूषण पार कर ले गये
बीकानेर। जिले के अलग-अलग तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात हुई है। जहां चोर तीन मकानों में सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में तीन लोगों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाये गए है।
गेपनापीर रोड निखिलनगर निवासी पुखराज पुत्र देवीलाल सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि 14 व 15 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने उसके मकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर सोने-चांदी का सामान व दस हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं नोखा बाईपास गोविंद नगर निवासी बन्नेसिंह ने नोखा पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 14 अगस्त की रात को उसके खेत में बनी ढाणी में कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसी तरह, मोखा गांव की मुख्य सडक़ चक विजयसिहपुरा निवासी मनोज कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 15 अगस्त की रात के समय अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण, दो लाख तीस हजार रुपए नकदी चोरी कर लिये। परिवादी ने बताया कि चोरी करने वाले तीन व्यक्ति थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


