
चोरों ने फिर बंद मकान में की सेंधमारी, लाखों की नगदी व जेवरात पार कर ले गये





चोरों ने फिर बंद मकान में की सेंधमारी, लाखों की नगदी व जेवरात पार कर ले गये
बीकानेर। कस्बे में एक बंद मकान में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंच गए है व बीकानेर से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। राजकुमार ने बताया कि आड़सर बास में संदीप कुमार पुत्र काशीराम सारस्वत के बंद मकान में चोरी की वारदात हुई है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वह अपने व्यवसाय के लिए दिल्ली रहता है और उसके पिता राजकोट में अपना व्यवसाय करते है। 4 मई 2025 को पिता घर के ताला लगाकर राजकोट चले गए। वहीं 10 जून को उसकी पत्नी घर पहुंची तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले। अंदर भी घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था व पत्नी के सूचना देने पर परिवादी भी बुधवार सुबह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। परिवादी ने बताया कि करीब 200 ग्राम सोने के गहने, 7 किलो चांदी, 3 लाख 45 हजार रूपए, 200 नई साडिय़ां, सूटकेस, एलईडी टीवी, ओवन, मिक्सर, सिलाई मशीन, बर्तन सहित अनेक घेरलू सामान ले गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



