
मंदिर से करीब ढाई लाख रुपए का छत्तर चुराने वाला चोर गिरफ्तार, करीब आधा दर्जन चोरियां स्वीकार की






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मात्र चार घंटे के अंदर मंदिर से छत्तर चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल महंत मोतीगिरी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह मंदिर के पीछे बने कमरे में खाना खाने गया तो पीछे से कोई व्यक्ति हनुमानजी की मूर्ति पर लगा छत्तर कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी के माध्यम से आरेपी की पहचान की। जिसके बाद पुलिस टीम ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रहने वाले तोलाराम पुत्र सोहनलाल शर्मा को दस्तयाब किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात को स्वीकार किया। चुराया गया छतर करीब ढ़ाई लाख रूपए का था, जिसको पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के अनुसार आरोपी मंदिरों से छत्तर चोरी करने का आदी है और भी कई मंदिरो में छत्तर चोरी करने की वारदात करीब आधा दर्जन स्वीकार की है ।


