
बज्जू पुलिस के हत्थे चोर, तीन साल से था फरार, कई चोरियां स्वीकार की






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो घरों में चोरी करने के मामले में तीन वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को बज्जू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में हुई। दरअसल, 19 अगस्त 2020 को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के आगे सो रहे थे। इसी दौरान रात के समय में अज्ञात चोर उसके घर में घुस ओर 15 हजार के करीब नकदी,सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गया। वहीं एक अन्य पडौसी ने भी इस सम्बंध में बताया था कि अज्ञात चोर उसी रात को उसके घर से भी नकदी और आभूषण ले गए। जिस पर पुलिस टीम ने तीन वर्षो से चोरी के मामले में फरार चल रहे चक 8 घड़सवाना के रहने वाले हनुमानराम पुत्र कालुराम नायक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ में गजनेर, कोलायत, बज्जू क्षेत्रों में कई चोरियों की वारदातों को स्वीकार किया है। आने वाले दिनों में कई और चोरियों खुलासा हो सकता है।


