Gold Silver

एम्बुलेंस चुरा कर भागा चोर,आखिर नाकेबंदी में चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। घर,मंदिर,प्रतिष्ठानों में सैंधमारी कर पुलिस को चुनौती देने वाले चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे अब आवश्यक सेवाओं में काम आने वाली एम्बुलेंस चुराने की नापाक कोशिश करने लगे है। ऐसा ही एक मामला देर शाम सामने आया। जब एम्बुलेंस को चुरा कर अज्ञात चोर भागा। लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी इसलिये नहीं मिल पाई कि एम्बुलेंस का टायर पंक्चर हो गया और वे उसी जगह में उसे छोड़ भागा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। मामला कोलायत थाने का मामला है। यह 108 एम्बुलेंस गजनेर की थी,वारदात कोलायत में हुई। पुलिस के मुताबिक एम्बुलेंस चालक ने पेट्रोल पंप से तेल डलवाया और गाड़ी को वॉश कराकर साइड में खड़ा कर दिया। गाड़ी गेट वगैरह खुले थे। चालक खाना खाने गया तब मौका पाकर एक व्यक्ति एम्बुलेंस को चुरा कर भाग गया। एम्बुलेंस चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई। कोलायत एसएचओ अजयकुमार व उनकी टीम ने पकड़ा।पकड़ा गया आरोपी जिला जोधपुर के घंटीआली का टिकेन्द्र सिंह है।

Join Whatsapp 26