चोर ने अस्पताल में बने नर्सिगकर्मी के घर पर किया हाथ साफ

चोर ने अस्पताल में बने नर्सिगकर्मी के घर पर किया हाथ साफ

खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले की कोलायत तहसील की गोविन्दसर की अस्पताल में बने कमरे में रात को चोरों ने हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने सोने के जेवर के साथ थर्मा मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और बीपी इंस्ट्रूमेंट तक उठा ले गया है।
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टॉफ प्रमिला कुमारी पूनिया रहती है। कोरोना काल में काफी व्यस्त रहने के बाद वो पिछले दिनों अपने गांव गई थी। वापस लौटी तो देखा कि अस्पतल में बने उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर की आलमारी में रखी सोने की चैन, चांदी की पाजेब और आठ से दस हजार रुपए नगद और पानी खींचने की मशीन कोई चोरी कर ले गया। मौके से एक कंबल भी गायब है।
चोर अस्पताल से एक पंखा चोरी करने के साथ ही चोर बुखार नापने वाला थर्मामीटर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल चैक करने वाला पल्स ऑक्सीमीटर, धड़कन चैक करने वाला डोपलर, ब्लड प्रेशार चैक करने वाली बीपी मशीन भी उठा ले गया। यहां तक कि कुछ ऑफिसियल कागज भी गायब है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |